मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति मजबूत की

दिनांक/06/07/2024

देहरादून। दुनिया के छठे सबसे बड़े आभूषण विक्रेता (ज्वेलरी रिटेलर) मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ब्रिटेन के लीसेस्टर में अपने दूसरे शोरूम की शुरुआत की है. दुनिया के 13 देशों में मलाबार के 350 शोरूम हैं. लीसेस्टर के सिटी मेयर पीटर सोलस्बी ने नए शोरूम का उद्घाटन किया. मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी (इंटरनेशनल ऑपरेशंस) शामलाल अहमद, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के ब्रिटेन और यूरोप के ऑपरेशंस प्रमुख मोहम्मद जियाद, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के रीजनल हेड संतोष टी, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के जोनल हेड नौफल थडाथिल, समूह के प्रबंधन टीम के अन्य सदस्य, ग्राहक और शुभचिंतक भी इस मौके पर उपस्थित थे।

नया शोरूम बेलग्रेव रोड के गोल्डन माइल पर स्थित है. यह 2,000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 20 देशों के 20,000 से अधिक डिजाइन वाले गहनों का शानदार कलेक्शन है. इस कलेक्शन में सोने, हीरे और अन्य बहुमूल्य धातुओं से बने ऐसे गहने शामिल हैं जिनका इस्तेमाल शादी-विवाह के मौके पर दुल्हन के लिए, किसी खास मौके पर पहनने के लिए और यहां तक कि दैनिक जीवन में या ऑफिस में पहनने के लिए किया जा सकता है। मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम पी अहमद ने कहा, “लंदन में अपने पहले शोरूम के साथ हमने एक साल पहले ही ब्रिटेन में अपने कारोबार की शुरुआत की थी. यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि हम इतने कम समय में लीसेस्टर में ब्रिटेन के अपने दूसरे शोरूम की शुरुआत कर रहे हैं, यह ग्राहकों का हमारे ब्रांड के प्रति विश्वास को दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *