श्रीनगर में वीबी-जी राम-जी जागरण अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित
श्रीनगर (पौड़ी)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने श्रीनगर में पौड़ी जिले के तहत चल रहे वीबी-जी राम-जी जागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित भाजपा जिला कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास को देश की प्रगति की आधारशिला बताते हुए कहा कि गांवों को विकास का इंजन बनाए बिना विकसित भारत का सपना साकार नहीं हो सकता।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वीबी-जी राम-जी योजना भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, मजदूरों को रोजगार सुरक्षा मिलेगी और विकास कार्यों में पारदर्शी व्यवस्था लागू होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का संकल्प स्पष्ट है कि विकास की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। गरीब, श्रमिक, किसान और ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यशाला में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को योजना की रूपरेखा, उद्देश्यों और क्रियान्वयन से जुड़ी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।