पुलिस कार्यालय में आयोजित किया गया पुलिस कार्मिकों के लिये सैनिक सम्मेलन

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में पुलिस कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा माह जनवरी में उत्कृष्ठ कार्य किये जाने वाले  52 पुलिस कर्मियों को मैन आफ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया उनमें उ0नि0 मोहन सिंह नेगी, कोतवाली नगर, उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी, कोतवाली नगर,हे0कां0 सुरेन्द्र सिंह, कोतवाली नगर, कां0 1003 मनोज बिष्ट, कोतवाली नगर, म0कां0 1321 ना0पु0  बीना कोतवाली नगर, उ0नि0ना0पु0 शिशुपाल सिंह राणा थानाध्यक्ष चकराता, उ0नि0 ओम प्रकाश, कोतवाली डालनवाला, हे0कां0 1403 मनोज कुमार यादव, कोतवाली डालनवाला, कां0 917 विजय सिंह कोतवाली डालनवाला, कां0 1403 गजेन्द्र सिंह कोतवाली डालनवाला, कां0 1472 रजनीश कोतवाली विकासनगर, कां0 45 रजनीश, कोतवाली विकासनगर, कां0 चमन, कोतवाली विकासनगर, उ0नि0 विक्रम सिंह थाना रानीपोखरी, हे0कां0 215 देवेन्द्र सिंह, थाना रानीपोखरी, कां0 1099 दिनेश सिंह, थाना रानीपोखरी, म0कां0 1314 चीनू राठी, कोतवाली डोईवाला, म0कां0 1330 गुलनाज, कोतवाली डोईवाला, म0कां0 235 रचना, कोतवाली डोईवाला, म0कां0 789 बबीता, कोतवाली डोईवाला, उ0नि0(प्रशि0) अमनदीप सिंह कोतवाली ऋषिकेश, कां0 1606 सचिन सैनी, कोतवाली ऋषिकेश, म0कां0 469 पूनम, कोतवाली ऋषिकेश, म0कां0 288 सुमित्रा, थाना बसन्त विहार, म0कां0 637 अनुराधा मौर्या,थाना बसन्त विहार, म0कां0 728 अजीता, थाना बसन्त विहार, म0कां0 80 प्रियंका, थाना बसन्त विहार, उ0नि0 धनीराम पुरोहित थाना राजपुर, अ0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी, थाना राजपुर,
हे0कां0 2209 पीएसी हरीश कापडी, कां0 2436 पीएसी नवीन कार्की, कां0 1268 जयेन्द्र नेगी,  वाचक शाखा, उ0नि0 लोेकेन्द्र बहुगुणा एसओजी सिटी, उ0नि0 हर्ष अरोडा, एसओजी सिटी, कां0 609 नरेन्द्र रावत, एसओजी सिटी, कां0 1396 अमित कुमार, एसओजी सिटी, कां0 1130 पकंज कुमार, एसओजी सिटी, कां0 आशीष शर्मा, एसओजी सिटी, म0 कां0 1239 मोनिका, एसओजी सिटी, कां0 चालक विपिन राणा, एसओजी सिटी, का0 61 ललित कुमार, एसओजी सिटी, ली0 फायरमैन प्रभाकर डबराल, फायर सर्विस, ली0फायरमैन अमित कुमार, फायर सर्विस, अ0उ0नि0 गब्बर सिंह, साइबर सैल हे0कां0 130 हरीश चन्द्र जोशी, साइबर सैल, अ0उ0नि0 डालेन्द्र चैधरी, थाना पटेलनगर, का0 1034 रणवीर प्रजापति, थाना पटेलनगर, म0उ0नि0 मनप्रीत कौर, अभिसूचना इकाई, कां0 प्रदीप नेगी, अभिसूचना इकाई, हे0 का0 336 शहबान अली थाना रायवाला, का0 1161 अनीत, थाना रायवाला
का0 1286 अनीत सैनी, थाना रायवाला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *