नर्सिंग पाठयक्रम में सिमुलेशन को भी जोड़ने की आवश्यकताः मनीषा

देहरादून। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड राज्य में नर्सिंग के तीन हजार पद सृजित किये गये हैं, जिसमें से 1450 भर्तियां हो चुकी हैं तथा शेष 1400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके बाद 500 पद और सृजित करने का निर्णय लिया गया है।स्वास्थ्य मंत्री रावत, श्रीदेव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलॉजी के प्रांगण में उत्तराखण्ड राज्य के नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम शायबन मेडिकेयर, निदेशक डा. संदीप गौड़ के सहयोग आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में के बढ़ते उपयोग की सराहना की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के प्रति लगाव के प्रति खुशी जाहिर की। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य में नर्सिंग क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक नशा मुक्त एवं टी.बी. मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है साथ ही राज्य की साक्षरता दर, शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने सभी मैनकिन का निरीक्षण किया तथा सभी प्रशिक्षकों से वार्तालाप किया। इस अवसर पर मनीषा ध्यानी, रजिस्ट्रार, उतराखण्ड स्टेट नर्सिंग एव मिडवाइफरी काउंसिल, देहरादून ने कहा समय के साथ नर्सिंग पाठयक्रम में सिमुलेशन को भी जोड़ने की आवश्यकता है यह सिमुलेशन मानव शरीर की तरह ही तैयार किये गये हैं जिनके ऊपर छात्रध्छात्रायें अध्ययन कर सकते हैं। इसके उपरान्त डा. राम कुमार शर्मा, प्राचार्य, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, पौढ़ी गढ़वाल, देहरादून ने कार्यशाला के आयोजन के लिये सराहना की तथा उत्तराखण्ड राज्य के अन्य कॉलेजों में भी इस तरह की तकनीक उपलब्ध होने के बारे में अपना मत रखा। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष सयाना निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, देहरादून ने कहा श्री देव भूमि इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *