दिनांक/19/6/24
Pithoragarh/Chintan Ka vikas
पिथौरागढ़। शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने 18 जून को कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी, इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी द्वारा उसको बहला फुसलाकर पिछले कई सालों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था। यहां तक की शादी के बात कहने पर आरोपी उसको झांसा देता आ रहा था।