दिनांक/06/07/2024
देहरादून। भारत की अग्रणी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स ने आगामी खरीफ सीजन के लिये ‘क्रॉप इंश्योरेन्स वीक’ जागरूकता अभियान शुरू किया है। कंपनी फसल बीमा के फायदों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसे प्रमोट करने के लिए जमीनी स्तर की कई गतिविधियों में शामिल होगी।
इस कैम्पेन के तहत, एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स ने सात राज्यों में विभिन्न गतिविधियों से जुड़ाव बनाया है। यह राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, ओडिशा, असम और तमिलनाडु। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाय) के 48 जिले आते हैं।
क्रॉप इंश्योरेन्स अवेयरनेस वीक के दौरान एसबीआई जनरल जमीनी-स्तर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगी। इनमें फसल बीमा पाठशाला, रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, किसान मेले, स्कूल और कॉलेजों में शैक्षणिक कार्यशाला और महिला किसानों के लिये विशेष सत्र शामिल हैं। यह गतिविधियाँ फसल बीमा के फायदों तथा महत्व के बारे में किसानों को शिक्षित करने और बढ़ावा देने के लिये तैयार की गई हैं। इस योजना से किसानों को जोखिम में जो सुरक्षा मिलती है, उस बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स पीएमएफबीवाय योजना में भाग ले रही है और विभिन्न राज्यों में इस योजना के क्रियान्वयन का उसे काफी अनुभव प्राप्त है। कंपनी ने 2.80 करोड़ से ज्यादा किसानों को सुरक्षा प्रदान की है और फसलों की सुरक्षा में आवश्यक सहायता के साथ लगातार उनका सहयोग कर रही है। खरीफ सीजन के लिये, हम 47 फसलों के लिये सुरक्षा प्रदान करेंगे। इनमें धान, मक्का, सोयाबीन, अरहर, आदि जैसी प्रमुख फसलें भी शामिल हैं।