दिनांक/27/07/2024
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कमेटी के नवयुक्त बद्रीनाथ के विधायक लखपथ बुटोला एवं मंगलौर के विधायक काजी निजामुद्दीन को विधायक की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने दोनों विधायकगणों से अपेक्षा की है कि वह अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं एवं जनता की आवाज को विधानसभा मेेें मजबूती के साथ उठायेंगे। इस असवर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठनध्प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश अध्यक्ष के महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, सलाहकार अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सुनीता प्रकाश, राजेश चमोली, मोहन काला, राजपाल चैहान, देवेन्द्र सिंह आदि ने भी बधाई एंव शुभकामनायें दी है।