दिनांक/06/07/2024
देहरादून। देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, केप्री लोन्स वित्त-वर्ष 2025 के दौरान देश के 6 राज्यों में 70 माइक्रो-लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (एलएपी) शाखाओं के शुभारंभ के साथ अपनी मौजूदगी के दायरे को बढ़ाने की तैयारी में है। विकास के लिए तैयार की गई इस रणनीति में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित दक्षिणी भारत के क्षेत्रों के साथ-साथ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश जैसे उत्तरी राज्यों को शामिल किया गया है।
इन सभी शाखाओं में ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने लगभग 550 कुशल कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। विस्तार की इस पहल के तहत, केप्री लोन्स ने हाल ही में भोपाल क्षेत्र में दो नई माइक्रो-एलएपी शाखाओं का उद्घाटन किया। कंपनी ने इस क्षेत्र में अपना रोजगार करने वाले लोगों तथा व्यवसाय के मालिकों को प्रॉपर्टी पर सुरक्षित एवं छोटी रकम वाले लोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही इस पहल की शुरुआत की है। माइक्रो-एलएपी के लिए औसत टिकट का आकार 5 लाख रुपये है, जिसके लिए 60 महीने की औसत अवधि निर्धारित की गई है।